मछली और चींटी Hindi Short motivational
Hindi Short motivational stories: एक बार की बात है, एक छोटी सी मछली पानी में तैर रही थी तभी अचानक से उसे भूख लग गई। उसने वही पास में देखा की एक चींटी तैर रही है। मछली ने सोचा की चींटी को खाकर मैं अपनी भूख शांत कर सकती हूं।
लेकिन जैसे ही उसने चींटी के पास जाने की कोशिश की तब उसने देखा की चींटी पानी में डूब रही है, और उसे मदद की जरूरत है। मछली ने अपना स्वार्थ छोड़कर चींटी को पानी से बाहर निकलने में मदद की।
चींटी ने मछली का धन्यवाद दिया और कहा, “तुम्हारी इस मदद के लिए मैं तुम्हारी हमेशा के लिए आभारी रहूंगी। कभी भी तुम्हें मेरी मदद की जरूरत होगी तो, मैं जरूर से आऊँगी।
“कुछ समय बाद मछली के तालाब का पानी एकदम से सूखने वाला था और मछली को बाहर निकलने का कोई रास्ता नही मिल रहा था। तभी उसने उस चींटी को देखा और मदद की गुहार करने लगी।
तब वह चींटी अपने सारे दोस्तों के साथ आई और उन्होंने मिलकर एक रास्ता बनाया जिससे वह मछली बाहर निकल पाई।
इस कहानी सीख
दूसरों की मदद करने से आपको भी मदद मिलती है। करुणा और सहानुभूति हमेशा लौटकर आती है।
बुद्धिमान किसान
एक छोटे से गांव में एक बहुत ही बुद्धिमान किसान रहता था। उसके खेत में फसलें हमेशा अच्छी होती थी, जबकि बाकी के किसानों की फसलें कभी कभी खराब भी हो जाती थी।
एक दिन गांव के कुछ किसानों ने उससे पूंछा कि तुम्हारी फसले हमेशा इतनी अच्छी क्यों होती हैं?किसान ने उन्हें जवाब दिया कि मैं अपने सबसे अच्छे बीज अपने पड़ोसियों को बांटता हूं।
किसानों ने आश्चर्य से पूंछा तुम्हारे अच्छे बीज लोगो को बांटने से तो तुम्हारी फसलें कम हो जानी चाहिए। बुद्धिमान किसान मुस्कुराते हुए कहा नही जब मेरे पड़ोसियों की फसलें अच्छी होंगी।
तो उनके फसल के परागण जब मेरी फसल में आयेंगे तो मेरी भी फसल अच्छी होगी। अगर ये लोग खराब बीज लगाएंगे तो, इनकी फसलों का परागण मेरी फसल में आयेंगे।
तो मेरी फसल भी खराब होने के chance रहेंगे। इसलिए मैं अच्छे बीज बांटता हूं ताकि हम सब किसान भाईयों की फसलें अच्छी हो।
इस कहानी से सीख
दूसरों की मदद करने से आपका भी भला होता है। सफलता और समृद्धि के लिए सहयोग महत्वपूर्ण है।
दो दोस्त और भालू
राम और श्याम नाम के दो दोस्त जंगल में घूम रहे थे तभी उन्हें अचानक से एक भालू दिखाई पड़ा। राम ने भालू को देखा और तुरंत वह एक पेड़ पर चढ़ गया।
लेकिन श्याम को पेड़ में चढ़ना नही आता था। उसने यह बात सुनी थी कि भालू मरे लोगों को नहीं खाता है, तो उसने जमीन पर लेट गया अपनी सांस रोककर मरे होने का नाटक करने लगा।
भालू श्याम के पास आया उसे सूंघा और कुछ देर तक वहां पर रहा फिर चला गया। राम पेड़ से नीचे उतरा और हंसते हुए पूछा, भालू ने तुम्हारे कान में तुमसे क्या कहा।
श्याम ने गंभीरता से जवाब दिया कि भालू ने मुझसे कहा था कि सच्चे दोस्त वही होते हैं जो मुसीबत में साथ खड़े रहते हैं ना कि खुद को बचाने के लिए वहां से भाग जाएं।
इस कहानी से सीख
सच्चा दोस्त वही होता है जो मुसीबत पडने पर भी आपके साथ खड़ा हो।
नदी और पत्थर की कहानी
एक बार एक नदी और एक पत्थर के बीच में विवाद हो गया नदी ने कहा तुम बहुत कठोर हो मैं तुम्हारी वजह से बह नहीं पाती हूं।
पत्थर ने कहा मैं तो यहां सदियों से हू तुम्हें मुझे अपने रास्ते में बाधा बनने की जरूरत नहीं है समय बीतता गया और धीरे-धीरे नदी में निरंतर प्रवाह होता रहा।
निरंतर प्रवाह से नदी का पत्थर धीरे-धीरे घिसने लगा और छोटा होते गया अंत में पत्थर छोटा होकर नदी में बह गया।
इस कहानी से सीख
निरंतर प्रयास और धैर्य से हम बड़ी से बड़ी बाधाओं को भी बहुत आसानी से पार कर सकते हैं। हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
दो बर्तन की कहानी
एक गांव में एक बूढी औरत रहती थी उसके पास दो बर्तन थे जिनमे वह पानी भरकर लाती थी। एक बर्तन में थोड़ी सी दरार थी जबकि दूसरा एकदम सही था हर रोज महिला उस बर्तन में पानी भरकर लाया करती थी।
जब तक वह महिला घर पहुंचती तब तक दरार वाला बर्तन आधा खाली हो जाता था। ऐसा ही चलता रहा महिला हमेशा ही दो बर्तन में डेढ़ बर्तन का ही पानी ला पाती थी।
सही बर्तन को अपने काम पर गर्व महसूस होता था और दरार वाला बर्तन को शर्मिंदगी एक दिन दरार वाला बर्तन वृद्ध महिला से कहता है मैं अपनी तरह से शर्मिंदा हूं मेरे अंदर जितना पानी लाने की क्षमता है मैं उतना नहीं ला पाता हूं।
वृद्ध महिला मुस्कुरा कर बोली तुमने यह नहीं देखा की तुम्हारी तरफ का रास्ता फूलो से भरा हुआ है। मैं हमेशा तुम्हारी दरार का फायदा उठाया है।
तुम्हारी दरार से जो भी पानी गिरता था। उसमें से मैंने एक फूलों का बगीचा बना लिया है अगर तुम नहीं होते तो ये सुंदर फूल कहां होते।
इस कहानी से सीख
हम सभी में कुछ ना कुछ कमजोरिया होती हैं लेकिन हम अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना ले। तो हम अपना जीवन दूसरों के जीवन से भी सुंदर बना सकते हैं।
दोस्तो हमे उम्मीद है कि Hindi Short Motivational Stories का आप पर Positive असर पड़ा होगा। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें। इस कहानी को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़े:-
- Motivational Story in hindi for Students छात्रों के लिए प्रेरक कहानी
- Most Powerful Motivational Story in hindi सबसे प्रेरक कहानी हिंदी में
- तनाव से बाहर कैसे निकले? Short hindi Motivational Stories
- Motivational Story for Students in Hindi – Best Story 2024
Hindi Short motivational stories FAQ
Q. छोटी प्रेरणादायक कहानियाँ क्या होती हैं?
A. छोटी प्रेरणादायक कहानियां संक्षिप्त कहानियां होती हैं। लेकिन उनमें एक महत्वपूर्ण संदेश होता है। ऐसी कहानियां लोगो को आगे की ओर प्रेरित करती हैं।
Q. इन कहानियों का क्या महत्व है?
A. इन कहानियों का महत्व यह है की लोगो के जीवन के मूल्यों नैतिकता और सिद्धांतो को सरल तरीके से सिखाती हैं। ये कहानियां लोगो के अंदर सकारात्मक प्रभाव डालने में सहायक होती है।
Q. क्या प्रेरणादायक कहानियाँ सिर्फ बच्चों के लिए होती हैं?
A. नही प्रेरणादायक कहानियां बच्चे, बूढ़े, युवा सब के लिए होती है।
Q. प्रेरणादायक कहानियां कहां पढ़ सकते है?
A. प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए हम प्रेरणादायक कहानियों की किताब पढ़ सकते हैं या मोबाइल, इंटरनेट, ब्लॉग या पत्रिकाओं में पढ़ी जा सकती हैं।