युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी Inspirational Story for Youth

Inspirational Story for Youth:- हर Successful आदमी के पीछे एक कहानी होती है जो उसके नाकामयाबी को किनारे करते हुए जीवन के कठिन रास्तों में चलने का साहस देती है। आज की यह Inspirational Story for Youth ब्लॉग में ऐसी ही कहानियों का संग्रह है।

यह प्रेरक कहानियां न केवल हमें प्रेरित करती हैं बल्कि यह भी सिखाती हैं की असफलताओं के बावजूद कैसे निरंतर प्रयास से सफलता प्राप्त की जा सकती है।

तो चलिए आपको इन Inspirational Story for Youth से रूबरू कराते हैं। जो न केवल आपकी सोच को सकारात्मक बनाएंगी बल्कि आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित भी करेंगी।


असंभव कुछ भी नहीं होता विश्वास अगर खुद पर है तो (Motivational Kahani in hindi)

Inspirational Story for Youth

एक बार की बात है एक गांव में एक व्यक्ति रहता था।उसे टीवी का बुखार था। वह अपना इलाज करवाने के लिए वह अपने पास के कस्बे में एक वैद्य जी के घर पहुंचा। घर पहुंचने के बाद उसे पता चला की वैद्य जी खेत में काम करने के लिए गए हुए हैं।

वह व्यक्ति वैद्य जी को ढूढते ढूढते खेत में पहुंच गया। खेत में पहुंच कर उसने सारी बात वैद्य जी को बताई। सबकुछ जानने के बाद वैद्य जी ने सोचा एक दवाई लिख कर दे देता हूं। लेकिन खेत में न पेपर था और न ही पेन।

अब वैद्य जी को समझ नही आ रहा था कि वह दवाई लिखकर कैसे दें। तभी उनकी नजर एक लाल ईंट पर पड़ी उन्होंने उस ईंट पर मिट्टी के टुकड़े से दवाई लिखकर उस आदमी को दिया और कहा यह दवाई ले लेना और इसे पानी में घोलकर पीना।

समस्या यह थी कि वह आदमी अनपढ़ था उसे वैद्य जी की बात पूरी तरह से समझ नही आई। वह उस ईट को लेकर घर चला आया। तीन महीने बाद वह व्यक्ति वापस वैद्य जी के पास आया और बोला वैद्य जी आपने जो दवाई दी थी उसमें से मैं आधे से ज्यादा ठीक हो गया।

अगर आप वह दवाई मुझे फिर से दे दो तो मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। वैद्य जी ने कहा मैंने तुम्हें दिया तो था वह व्यक्ति कहता है ईंट तो हमारे घर में भी बहुत है पर आपने जो उस ईट पर मंत्र फूंक के दिया था वह दे दो मेरा काम बन जाएगा।

वैद्य जी हैरान रह गए जब उन्होंने पूरी बात पूछी तो पता चला कि वह व्यक्ति पिछले तीन महीने से उस ईट को ही पानी में घोलकर पी रहा था। लेकिन वैद्य जी ने उसे फिर भी कुछ नहीं बताया।

जानते हो क्यों? क्योंकि उसे इलाज पर पूरा भरोसा था कि वह ठीक हो जाएगा। वैद्य जी ने फिर से एक ईट ली और मिट्टी से उस ईट पर दवाई का नाम लिखकर दे दिया। वह व्यक्ति कुछ समय बाद पूरी तरह से ठीक हो गया।

इस कहानी से सीख

दोस्तो यह कहानी है तो बहुत छोटी सी लेकिन इसमें बहुत बड़ी सीख छुपी हुई है। अगर हमें किसी भी चीज पर पूरी तरह से भरोसा है तो वह चीज होकर ही रहेगी। जैसे उस व्यक्ति को वैद्य जी के इलाज पर पूरा भरोसा था और वह उस इलाज से ठीक भी हो गया तो यही चीज हमारी जिंदगी में भी लागू होती है।

अगर आपको अपने सपनो पर पूरा भरोसा है तो वह एक न एक दिन जरूर पूरा होगा। बस अपने सपनों पर भरोसा रखना और ईमानदारी से मेहनत करते रहना देखना एक न एक दिन आपके सपने जरूर पूरे होंगे।

विश्वास एक ऐसी चीज है जो किसी भी असंभव काम को संभव कर सकती है विश्वास अगर आपको एक पत्थर की मूर्ति पर है तो वह आपकी बड़ी से बड़ी मनोकामना भी पूरी कर सकती है।


पुजारी महिला की कहानी (Motivational Story in hindi for Story)

Inspirational Story for Youth

यह कहानी एक ऐसी महिला की है जो रोजाना मंदिर में पूजा करने के लिए जाया करती थी। वह अपने गांव शहर कही पे भी रहे वह किसी न किसी मंदिर जाकर भगवान के दर्शन जरूर करती थी।

वह अपने शहर में रोजाना मंदिर के दर्शन करने के लिए जाती थी और आसपास के माहौल को देखती थी। उसने देखा कि मंदिर के चारों तरफ काफी कुछ गलत हो रहा है। एक दिन उससे रहा नहीं गया उसने पंडित जी के पास जाकर बोली पुजारी जी प्रणाम।

मेरी समस्या का समाधान कीजिए पंडित जी ने कहा बताइए क्या समस्या है हमसे कुछ गलती हुई या किसी ने आपसे कुछ कह दिया? उस महिला ने कहा मुझे यहां पर किसी ने कुछ नहीं कहा मैं यह अक्सर देखती हूं कि यहां पर चल क्या रहा है।

पुजारी जी ने कहा क्या बात हो गई? महिला ने कहा कि मुझे लगता है कि जितने लोग मंदिर आ रहे हैं वो यहां आकर नौटंकी करते हैं। आधे से ज्यादा टाइम तो वह मोबाइल चला रहे होते हैं, भगवान का वीडियो बना रहे होते हैं, खुद की फोटो खींच रहे होते हैं, मंदिर की फोटो खींच रहे होते हैं।

वे भक्ति में तो लीन हैं ही नहीं वह मंदिर में भी सिर्फ दिखावा करने के लिए आते हैं। कुछ लोग यहां पर एक दूसरे की बुराई करते हैं, जैसे सास बहू की बुराई, बहू सास की बुराई, बॉस की बुराई, कुछ लोग अपने करियर की बातें करते हैं।

यहां पर सब एक दूसरे से गपशप कर रहे होते हैं। यहां भक्ति कम और दिखावा ज्यादा होता है। वह महिला अपनी शिकायत पंडित जी को सुनाए जा रही थी पंडित जी भी ध्यान से उस महिला की बातें सुन रहे थे।

सारी बात खत्म होने के बाद पंडित जी ने कहा आप एक काम कीजिए आप मुझे कल मिलिए मैं आपकी समस्या का समाधान बताता हूं। आप बस दो काम करके आइएगा।

महिला ने पूछा हां बताइए न क्या काम करके आना है? पंडित जी ने कहा कि पहला काम यह है कि कल आप पैदल चलकर मंदिर आइएगा आप किसी साधन या वाहन से मत आइएगा और दूसरा काम यह है कि आप अपने घर से लोटे में जल भर के लाइएगा।

लोटे को पूरा जल से भर लेना बस ध्यान रहे की लोटे से पानी गिर न जाए। यहां मंदिर आने के बाद तीन परिक्रमा उस लोटे के साथ कर लीजिएगा। उसके बाद मैं आपकी समस्या का समाधान बताऊंगा।

महिला को जो बताया गया उसने वैसा ही किया। पैदल घर से चलकर मंदिर आई मंदिर आकर उसने तीन परिक्रमा किया। हाथ में लोटा लिए हुई थी और लोटा में पूरा ऊपर तक जल भर हुआ था।

पूरा ध्यान था कि पानी कहीं गिर न जाए। सब कुछ करने के बाद वह पंडित जी के पास जाकर पंडित जी को प्रणाम किया और बोली अब बताइए क्या समाधान है? क्यों यह लोग भक्ति में लीन नहीं है, kyon यह लोग नौटंकी करते हैं?

पंडित जी ने कहा आप अब मेरे कुछ सवालों के जवाब दीजिए। आज जब आप मंदिर तक आई तब किसी को गपशप करते हुए देखा, क्या आज आपने किसी को मोबाइल चलाते, वीडियो बनाते, फोटो खींचते देखा? तब महिला ने कहा नहीं मैं आज किसी को नहीं देखा मेरा आज कहीं ध्यान नहीं था।

पंडित जी ने बताया कि पता है आपका ध्यान क्यों नहीं था क्योंकि आपका सारा ध्यान इस लोटे पर था कि कहीं पानी ना गिर जाए। आपका सारा ध्यान इस पर था कि इसके साथ में मुझे तीन परिक्रमा करनी है।

क्योंकि आपका सारा ध्यान इस लोटे पर था अपनी सारी शक्ति भक्ति वहीं पर लगा रखा था। इसलिए आपके आसपास की दुनिया आपकी नजरों से गायब हो गई इसलिए आज आपने पाखंड नहीं देखा। वह महिला समझ गई कि पंडित जी मुझे क्या समझाना चाहते हैं।

इस कहानी से सीख

इस छोटी सी कहानी का सार यह है कि अगर आप अपने लक्ष्य (Goal) के बारे में सोच रहे हैं तो सिर्फ अपने लक्ष्य के बारे में ही सोचिए बाकी की सारी चीजे अपने आप साइड हो जाएंगी।


दोस्तो हमे उम्मीद है कि Inspirational Story for Youth का आप पर Positive असर पड़ा होगा। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें। इस कहानी को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़े:-

Inspirational Story for Youth FAQ

Q. एक अच्छी प्रेरणादायक कहानी कैसी होनी चाहिए?

A. एक अच्छी कहानी में एक संदेश होना चाहिए जो संघर्ष, आशा और सफलता को दर्शाता हो। पाठकों को सोचने पर मजबूर कर देना चाहिए और उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Q. प्रेरणादायक कहानियाँ किस प्रकार के बदलाव ला सकती हैं?

A. प्रेरणादायक कहानियां युवाओं में धैर्य, आत्म विश्वास, सकारात्मक सोच और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रभावित कर सकती है।

Q. क्या प्रेरणादायक कहानियाँ केवल व्यक्तिगत विकास के लिए होती हैं?

A. नहीं प्रेरणादायक कहानियां व्यक्तिगत विकास के साथ साथ सामूहिक और सामाजिक बदलाव के लिए भी प्रेरित कर सकती हैं।

2 thoughts on “युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी Inspirational Story for Youth”

  1. Pingback: Emotional Story in Hindi अच्छे कर्मों का फल लौटता जरूर है

  2. Pingback: Inspirational Story in Hindi छात्रों के लिए प्रेरक कहानियां - PKHindiStory

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top