motivational speech for success
motivational speech for success

motivational speech for success कामयाब बनना है तो एक बार ये जरूर पढ़ें –

motivational speech for success – सफलता पाने के लिए जितना जरूरी मेहनत करना है उतना ही जरूरी है खुद को motivate रखना। कई बार हम किसी काम में सफल होने के लिए मेहनत तो करते हैं लेकिन Motivation की कमी के कारण उस काम को आधे अधूरे मैं ही छोड़ देते हैं।

आज की इस post के जरिए मैं आपको कुछ ऐसी Motivational Speech for Success in Life के बारे में बताऊंगा जो आपको सफलता की ओर हमेशा ही motivate और inspire करेंगी। ये motivational speech in hindi for success आपके बहुत काम आयेगी और जीवन में आपको आगे बढ़ाएंगी। एक बार जरूर पढ़े Motivational Speech for Success in hindi : 

किसी ने क्या खूब कहा है कि…

“अगर मिलती कामयाबी खैरात में तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कद्र न होती किसी हुनर की और न ही कोई लाजवाब होता।”

Motivational Shayari

हम जब अपनी Life में किसी नए काम की शुरुआत करते हैं, तो हमसे छोटी छोटी गलतियां हो जाती हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की सब कुछ सही होने के बावजूद भी कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बार बार होने वाली गलतियों की वजह से हार मान लेते हैं। उन्हें ये दर रहता है कि जिस काम में वो बार बार Fail हो रहें हैं वो काम करना उनके बस से बाहर है।

लेकिन जो लोग अपनी गलतियों से सीखना जानते हैं वो कभी हार नहीं मानते बेशक वो काम अपने काम करने के तरीके को ही बदल देते हैं। हमें ये बात हमेशा याद रखना चाहिए कि किसी भी नए काम की शुरुआत इतनी आसान नहीं होती जितना हम समझते हैं। वक़्त के साथ-साथ हम सब कुछ सीख जाते हैं। हमें खुद पर इतना भरोसा होना चाहिए की हम जो काम कर रहे हैं उसमे हमे सफलता जरूर मिलेगी।

अगर हम कुछ नया सोच सकते हैं तो हम उसे कर भी सकते हैं लेकिन उसके लिए हमे अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए। शुरुआत में ही हर कोई successful नही हो पाता। जो लोग अपने failure से कुछ सीखते हैं वो लोग Life में बहुत आगे निकल जाते हैं और जो लोग अपने failure की वजह से पीछे हट जाते हैं वो लोग हमेशा excuses ही देते रहते हैं।

hindi speech for success in life अपनी नाकामयाबी का दोष दूसरों को ना दें-

हम अक्सर अपनी नाकामयाबी का मुख्य कारण दूसरों को मानते हैं। अपनी Life में पीछे मुड़ कर देखिए कि आपको क्या-क्या नहीं मिला। उनके कारणों को जानिए। आप अगर किसी दूसरे के Blem में उलझे रहेंगे तो ठीक से यह देख नहीं पाएंगे कि आपने क्या- क्या गलतियां करी। अगर Past में आपने किसी और को अपनी जिम्मेदारियां उठाने दीं तो उसकी भी कुछ ना कुछ वजह रही होगी।

और जब ये बात आपकी समझ में आ जाए तो उसी वक्त से अपनी जिम्मेदारियों का बोझ खुद से उठाना शुरू कर दें। इस बात की कोई गारंटी नहीं दे सकता है कि आपको सफलता 100% मिलेगी लेकिन दूसरों को जिम्मेदार ना मानने से आप कम से कम साफ़ तौर पर ये देख पाएंगे कि आप कहां गलती कर रहे हैं।

दूसरे के भरोसे सफलता नहीं मिलती-

‘Change we Can’ इस Book में अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबोमा लिखते हैं, ‘अगर हम इस इंतजार में रहेंगे कि हमारी जिंदगी में हमारे लिए फैसले दूसरे लेंगे और उनकी वजह से हम आगे बढ़ पाएंगे तो आप अपनी इस सोच को बदल लीजिए। निर्णय दूसरों के हो सकते हैं पर मंजूरी आपकी होनी चाहिए।

आप जो कर रहे हैं, उसकी जिम्मेदारी अगर आप खुद नहीं लेंगे तो परिणाम कभी भी आपके मन-मुताबिक नहीं होगा और आप हमेशा असंतुष्ट रहेंगे।’ आप जो जिंदगी जी रहे हैं, जैसे जी रहे हैं, वह आपकी बनाई हुई है। इसे बुरा या बेहतर बनाना शत-प्रतिशत आपके हाथ में है। दूसरों को जिम्मेदार ठहरा कर आप खुद अपनी ही बाजी हार जाते हैं। इसके बाद आपके पास भी करने के लिए कुछ नहीं रह जाता यहां तक की खुश रहना भी नहीं।

motivational words for success सफल होने में थोड़ा time तो लगता है –

यदि आप मिर्च का पौधा लगाते हो तो वह आपको कुछ ही दिन या महीनों में मिर्च देना शुरू कर देगा, लेकिन इस पौधे में इतनी ताकत नहीं होती है कि लंबे समय तक जीवित रह सके। लेकिन यदि आप एक आम का पौधा लगाते हैं तो आपको कुछ साल इंतज़ार करना होगा और उसके बाद वह पेड़ आपको फल देना शुरू कर देगा और आपका ये पेड़ कई सालों तक फल देता रहेगा।

सफलता भी कुछ इसी तरह ही होती है यदि आपको दूसरों की अपेक्षा देर से सफलता मिलती है, तो उदास मत होना मेहनत जारी रखना, जिस दिन आपको सफलता मिलेगी उस दिन इतना ज्यादा और इतने लंबे समय के लिए मिलेगी कि आपकी आगे आने वाली पीढ़ी के लिए भी कम नहीं पड़ेगा और दुनिया आपकी मेहनत को याद रखेगी। अक्सर जो चीज जल्दी मिल जाती है वो उतनी ही जल्दी चली भी जाती है। इसलिए थोड़ा धैर्य रखें और मेहनत करते रहें।

दोस्तो हमे उम्मीद है कि motivational speech for success का Positive असर पड़ा हो। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें। इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ और Students को शेयर जरूर करें।

यह भी पढ़े:-

motivational speech for success FAQ

Q. स्टूडेंट के लिए बेस्ट मोटिवेशन क्या है?

A. स्टूडेंट के लिए बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट समय और शिक्षा का सही उपयोग ही इंसान को सफल बनाता है। विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता है। हारता वही है जो ठोकरों से लड़ा नहीं होता भूखा पेट और खाली जेब ही इंसान को उसकी माजिल तक पहुंचता है।

Q. जिंदगी क्या है मोटिवेशन?

A. जिंदगी जीने के लिए उत्साह और हौसला का होना बहुत जरूरी है। Corona Virus के चलते कुछ लोगों की जिंदगी उजड़ गई है तो कुछ लोग जीवन से संघर्ष कर रहे हैं। कुछ लोग हौसला हार गए हैं तो कुछ लोगों की जिंदगी में यह काल अवसर की तरह आया और वे जीत गए। आपको हम बताना चाहते हैं कि चाहे समय कठिन हो लेकिन यदि उसमें भी हौसला कायम है तो जीत आपकी ही होगी।

Q. अच्छे विचार कौन से हैं?

A. मनुष्य के जीवन का सफर सुहाना जरूर होता है लेकिन इस सफर में कब कहां और कैसे गड्ढे आ जाएं इसकी किसी को कोई खबर नहीं होती। ऐसे समय में कभी भी रिस्क लेने से नहीं डरना चाहिए। अगर आप Success हो जाते हैं तो आप दुसरो का नेतृत्व करते है और अगर आप असफल रह जाते हैं तो आप दूसरों का मार्ग दर्शन करते हैं।

1 Comment

  1. i think it will be better when i will belive in work hard because nobody can success when his think will not positive. so for success positive thinking must be kept on always in our mind so that we can further you can do anything easily if your mind will much quiet. because negative thinking is effect your poor performance. so alway think positive think ahead. one idea have come in my mind when i was sleping i think what are doing at this time. i asked my life that i am living scared my life who can success in your life. always keep big think whole work heartily

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *