Motivational Story for Students in Hindi – Best Story 2024

Story का मुख्य Topic है “Motivational Story for Students in Hindi” अगर आपका पढ़ाई में मन नही लगता तो इस Story को जरूर पढ़े।

Best Story – Hindi Motivational Story for Students

अगर आपको “Student Motivational Story In Hindi” पढ़कर पढ़ाई करने का मन न करे तो कहना! ये एक ऐसी कहानी है, अगर आप इसको अच्छे से पढोगे, तो आप भी अपने ज़िन्दगी में आगे कुछ कर पाओगे।

एक लड़का! – Student Motivational Story In Hindi

दोस्तों ये कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो पढ़ाई में कमजोर था, पर वह अक्सर टाइम पास करना और अपने दोस्तों के साथ मोबाइल खेलना।

यह उसकी आदत लग चुकी थी। और उसकी मां की तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी, वह बहुत गरीब परिवार से था, और घर की हालात बत से भी बत्तर थे।

यानी अगर कोई मेहमान उसके घर आ जाए, तो उसको बैठने तक की जगह नहीं थी। एक बार उसका दोस्त उसको बुलाने के लिए आया ”की चल कहीं चलते हैं।”

वह दोस्त पहली बार उसके घर पर आया था, तो वह उसके घर के हालात को देखकर दंग रह गया।

तो उसने पूछा ”क्या तू यहां पर रहता है?” वह बोला ”हां! मैं यहीं पर रहता हूं।” फिर उसका दोस्त बोला कि ”क्या यह तेरा घर है?“ वह बोला “हां! यह मेरा ही घर है!”

दोस्त: मतलब तू इन हालातों में रहता है? तो वह बोला कि “हां! मैं ऐसे ही हालातो में रहता हूं!” क्यों, क्या हुआ? फिर कुछ देर तक तो उसका दोस्त चुप चाप बैठा रहा, फिर वह बोला वाह! मेरे दोस्त वाह!

तेरे घर की हालात बत से भी बत्तर है, और तेरी मां घर पर बीमार पड़ी हुई है। पापा दिन रात मेहनत करके थोड़ा सा पैसा जुटा पाते हैं और वह उन पैसो से घर-खर्च चलाते हैं, और तू दिन दिन भर मोबाइल चलाते रहता है।

और अपने दोस्तों के साथ दिन दिन भर टाइम पास करता रहता है और तुझे अपनी Carrier की कोई फिक्र ही नहीं है और तेरे घर की हालात बत से भी बत्तर हो चुकी है।

तू एक बात बता, किसको धोखा दे रहा है? अपने आप को, या अपने मां-बाप को? उसने इस बात पर कोई जवाब नही दिया फिर उसका दोस्त बोला कि चल मेरे साथ! वह बोला कि कहां चलना है? दोस्त बोला तू चल मेरे साथ!

फिर उसका दोस्त उसको वहां पर ले गया, जहां उसके पापा काम करते थे। उसके पापा एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे, वो पूरी तरह से थक कर आराम करने के लिए वहां पर बैठे हुए थे और उनकी पूरी शरीर पसीने से लतपत थी।

और उनके शरीर में दर्द भी हो रहा था, उनके पास में उन्हीं की साथ का एक मजदूर बैठा हुआ था और वो उस मजदूर से कह रहे थे, कि “यार मेरी पत्नी घर पर बीमार पड़ी है, और मेरे पास उसके इलाज के लिए पैसे भी नहीं है कि मैं उसे दवा करा सकूं।”

मैं दिन रात मेहनत मजदूरी करके सिर्फ दो वक्त की रोटी ही जुटा पाता हूं, और उससे सिर्फ घर खर्च ही चल पाता है, और कहीं पर पैसा बच ही नहीं पता। अभी तो बेटे की स्कूल की फीस भी भरनी है, यार इससे बेहतर तो मौत ही है।

मेरी जिंदगी तो दुख का दूसरा नाम बन चुकी है, जिंदगी से मैं तंग आ चुका हूं, अब तो सिर्फ मेरा बेटा ही मेरी आखिरी उम्मीद है। उसके पापा कह रहे थे कि देखना मेरा बेटा एक दिन इससे भी बड़ी फैक्ट्री का मालिक बनेगा।

वह लड़का और उसका दोस्त, दोनों उस चीज को देख रहे थे और पूरे गौर से सुन भी रहे थे। तभी उसके दोस्त ने कहा “कि देख कैसे जीते हैं तेरे पापा! तेरे पापा तुझसे कितनी उम्मीद लगाए हुए हैं, देख जरा एक बार!”

लेकिन क्या तुझे लगता है, कि इस तरह से उनकी उम्मीदों को पूरा कर पाएगा? एक बार अपने पापा की हालात देख, वह कैसे जिंदगी जीते हैं! और तू अपनी हालात देख, तू कैसे जिंदगी जी रहा है।

वह दो कौड़ी का मोबाइल, क्या तेरे पापा से बढ़कर है? वो दो कौड़ी की लड़कियां, क्या तेरे पापा से बढ़कर है जो तेरी जिंदगी में कुछ वक्त के लिए है, क्या ये तेरे पापा से बढ़कर हैं?

वाह! दोस्त वाह! तू अपने हालातो को बदलकर अपने पिता की उम्मीदों को पूरा कर।

यह सब देख और दोस्त की बातें सुनकर, उसके आंखों से आंसू टपक पड़े। और उसने उसी वक्त यह प्रण लिया, कि जिस फैक्ट्री में मेरे पापा काम करते हैं, आने वाले 5 सालो में मैं इससे भी बड़ी फैक्ट्री खड़ा करके दिखाऊंगा।

और उसके अंदर जिद थी, कि मुझे एक बहुत बड़ी कंपनी का मालिक बनना है, मुझे नौकर नहीं बनना है। फिर वह अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन दिन भर पढाई करने लगा, और उसके दिमाग में सिर्फ एक ही सपना था, कि मुझे एक बहुत बड़ी कंपनी का मालिक बनना है।

और उसके लिए मुझे कुछ करना होगा मैं करूंगा, मुझे पढ़ना होगा मैं पढ़ूंगा, लेकिन मुझे कोई भी माई का लाल नहीं रोक सकता है पढ़ने से। और Exam के कुछ ही दिन शेष रह गए थे उन्हीं दिनों में पढ़कर पूरे State में टॉप कर कर दिया। सब लोग हैरान थे, कि यह कैसे हो गया!

सभी की आंखें फटी की फटी रह गई, सभी लोग दंग रह गए, कि इतने कम समय में ये कैसे Possible हो सकता है? फिर उसका Interview हुआ और उससे पूछा गया, कि इतने कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल कैसे किया?

तब उसने कहा कि मुझे जिंदगी में कुछ नहीं चाहिए, मुझे तो सिर्फ अपने पापा के सपने को पूरा करना है। मेरे पापा का सपना है, कि वो जिस फैक्ट्री में काम करते हैं।

मैं उससे भी बड़ी फैक्ट्री का मालिक बनू। मैं इसी सपने को साकार करने के लिए इतनी पढ़ाई की और अपने पूरे State में Top कर दिखाया।

दोस्तों! यह हो सकता है, कि आप इस कहानी की शुरुआती हिस्से को अपने आप से रिलेट कर पाओ। India में Maxium लोग या तो Middle Class Family से Belong करते हैं या फिर Poor Family से Belong करते हैं।

हर बच्चे को उसके पापा बहुत ही संघर्ष से पढ़ाते हैं। हो सकता है की आपके घर के हालात भी कुछ इसी तरह हो! इस कहानी में उस लड़के ने Reality को Accept किया और अपने हालातो को बदल कर रख दिया।

लेकिन क्या आप Reality को Accept करते हो? क्या आप अपने सच को देख पाते हो? अपने हालातो को देख पाते हो? अपने आप को देख पाते हो? कि आपको करना क्या है, और आप कर क्या रहे हैं।

Motivational Story for Students in Hindi

वह लड़का तो अपना और अपने पापा के सपने को पूरा करके एक बहुत बड़ी कंपनी का मालिक बन गया। लेकिन क्या गारंटी है कि आप भी अपने पापा के सपने को पूरा कर पाओ! और इसकी क्या गारंटी है कि आप भी अपने हालातो को बदल पाओ।

गारंटी है मेरे दोस्त! जब आपके अंदर से एक चीख निकल कर आएगी, कि मुझे पढ़ना है और मुझे सिर्फ इसलिए पढ़ना है कि मैं अपने हालातो को बदल पाऊ।

इसलिए भी की मुझे दुनिया को दिखाना है। और जिस दिन आपके अंदर से आ गया न की मुझे पढ़ना है, और सिर्फ इसलिए पढ़ना है कि अपने हालातो को बदलना है, और अपने मम्मी-पापा के सारे सपनों को पूरा करना है।

जिस दिन आपके अंदर से ये आवाज आ गई, उस दिन से यह चीज तय है, कि आप अपने हालातो को बदलकर अपने मां-बाप के सारे सपनों को सच कर दोगे, बस जरूरत है, तो एक बार अंदर से आवाज आने की।

दोस्तों बहाने बनाने से कुछ नही होगा बहाने तो हर कोई बनता है, हर वह इंसान बहाने बनाता है, जो कायर होता है।

Motivational Story for Students in Hindi

हम कहते हैं न की आज मेरा पढ़ने का मन नहीं है, मुझे आलस आ रहे हैं, मुझे Maths बहुत मुस्किल लगता हैं, मुझे Science मुश्किल लगता है, मुझे ये मुश्किल लगता है मुझे वो मुश्किल लगता है। यह सब छोड़ो, कुछ भी मुश्किल नहीं है।

जरा जाके पूछो उस Topper से, कि तुम्हे क्या मुश्किल लगता है? तो हमेशा, एक ही चीज सुनने को मिलेगी, कि ”पढ़ने वाले के लिए, कोई भी चीज मुश्किल नहीं होती, कोई Topic मुश्किल नहीं होता, और कोई Subject मुश्किल नहीं होता। मुस्किल तो बहाने बनाने वाले को होता है।

जिंदगी का एक सीधा सा वसूल है, कि करने वाला कुछ भी कर जाएगा। और जो न करने वाला होगा, वह छोटी सी मुसीबत आने पर, रुक जाएगा।

बहाने बनाने में कोई उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता। और उसको दिन भर आलस आते रहेंगे और उसके अंदर की वो चीख, कभी बाहर नहीं निकल पाएगी।

दोस्तों! अगर आपको Student Motivational Story In Hindi, पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे! और आप इस Inspirational Kahani In Hindi को भी पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

Motivational Story for Students FAQ

Q. Student को Motivate कैसे करें?

A.Student को Motivate करने के निम्न तरीके हैं।

  • प्रत्येक दिन देखें कि आपका Target क्या है और आप अपने टारगेट से कितना दूर है?
  • आप अपने पसंदीदा खिलाड़ी, Successful बिजनेसमैन या पॉलीटिशियन की Success Kahani पढ़ें इससे आपको Motivation मिलेगा।
  • Motivational Movie देखें या ऐसी गाने सुनें जिससे आपके अंदर नई उर्जा भर जाए।

Q. पढ़ने में मन को कैसे लगाएं?

A. पढ़ाई करने हेतु

  • पढ़ाई करने हेतु रिवीजन करने के लिए टाइम बचा कर रखें।
  • पढ़ाई करते समय किसी दूसरी चीज पर ध्यान ना दें।
  • एक दिन में एक ही विषय को बार-बार ना पढ़ें।
  • पढ़ाई करने से पहले Time Tableअवश्य बनाएं।
  • पढ़ाई करते समय हमेशा Notes बनाएं।
  • पढ़ाई करते समय मोबाइल या टीवी की तरफ अपना ध्यान न लगाए।
  • पढ़ाई करने के लिए एक सही जगह का चुनाव करें।

Q. पढ़ा हुआ याद नहीं रहता है तो क्या करें?

A. दूसरों की Notes से पढ़ने में ज्यादा समय लगता है और समझने में भी कठिनाई आती है। पढ़ाई करते समय खुद के Notes बनाने चाहिए। जिससे याद रखने में आसानी होती है और लास्ट मिनट पर रिवीजन करने के भी काम आते हैं। पढ़ा हुआ याद नहीं रहता है तो चीजों को सुनकर या बातचीत के माध्यम से याद किया जा सकता है।

Q. सबसे अच्छा पढ़ने का टाइम कौन सा है?

A. पढ़ने का सबसे अच्छा समय सुबह का 8 से 11 बजे का होता है। इस समय दिमाग सबसे तेज और सक्रिय होता है। नई जानकारी सरलता से समझ में आती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top