Short Motivational Story in Hindi For Success|मोटिवेशनल कहानी छोटी सी

Short Motivational Story in Hindi For Success

दोस्तो कुछ हो या न हो लेकिन एक ही सवाल हर किसी के मन में होता ही है कि आखिर Motivational Stories पढ़ने या सुनने का क्या फायदा? लेकिन इसका सीधा सा जवाब यह है की अगर आप Motivational Story पढ़ते हैं या सुनते हैं।

तो आपको कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है और आपको दूसरों की कहानियों से ये जान पाते है कि ऐसी कौन सी गलतियां है जो उन लोगो ने की हैं और आपको वो गलतियां नही करनी हैं।

इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही कहानियां लेकर आए हैं। जिनमे आपको कुछ न कुछ नया सीखने को मिलेगा।

दुनियां सिर्फ तमाशा देखना पसंद करती हैं।

एक समय की बात है एक घर आग लगी हुई थी। घर के अंदर से सभी लोगो को निकाला गया मुहल्ले के कुछ लोग आग बुझाने में लग गए तो कुछ लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे।

उसी घर में एक चिड़िया का घोंसला भी था चिड़िया अपनी चोंच में थोड़ा पानी लाती और आग के ऊपर डाल देती। लेकिन आग तो बुझने का नाम ही नही ले रही थी लेकिन चिड़िया भी हार मानने वालो में से नही थी।

वो अपनी चोंच में थोड़ा पानी भर कर लाती और आग में डाल देती। चिड़िया को बार बार ऐसा करते देख कौवा को हसी आ गई और बोला चिड़िया तू पागल है क्या?

तुझे क्या लगता है ये घर देख को देख कितना बड़ा है और तेरी चोंच इतनी छोटी है तुझे क्या लगता है तेरे बुझाने से ये आग बुझ जायेगी चिड़िया ने कहा हां मैं जानती हूं।

कि मेरे आग बुझाने से ये आग नही बुझेगी लेकिन जब भी इस आग के बारे में बात होगी तब मेरा नाम आग बुझाने वालों में होगा और तेरा नाम तमाशा देखने वालो में होगा।

सीख हमे जो इस प्रेरणादायक कहानी से मिली

हमारी ज़िंदगी में भी बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिनको हमारी Success बुरी लगती हैं। वो हमेशा हमारे अंदर कोई न कोई कमी ढूढते रहते हैं

और अगर हमसे कोई छोटी सी भी गलती हो जाए तो उसका तमाशा बना देते हैं इसलिए हमेशा ऐसे लोगो से दूर रहना ही बेहतर है।

Motivational story for students

एक बार एक College में चार दोस्त पढ़ते थे चारो एक ही Class में थे और वो चारो दोस्त एक Group में रहते थे। इसलिए उनकी दोस्ती काफी गहरी थी। एक दिन College में Announcement की गई की कुछ दिन बाद आपका Exam लिया जाएगा।

लेकिन ये बात ये चारो दोस्तो को याद न थी और Exam की एक रात पहले ये चारो दोस्त पार्टी के लिए बाहर चले गए। अगले दिन जब चारो दोस्त College पहुंचे तो उन्होंने देखा की Exam का समय ही खत्म हो चुका है।

तब इन चारो दोस्तो ने एक Plan बनाया और कार का Oil अपने कपड़े पर लगाया और अपनी Principal के केबिन में जाकर Principal से कहा हमारी कार का टायर पंचर हो गया था।

इसलिए हम Exam नहीं दे पाए। Principal ने कहा ठीक है तुम कल College आना कल तुम्हारा Exam ले लिया जाएगा। चारो दोस्त बहुत खुश हुए और वहा से निकल गए ये सोचने लगे की आज तो हम बच गए।

उन चारो दोस्तो ने रात भर पढ़ाई की और जब अगले दिन Exam देने गए तब उनसे कहा गया की तुम चारो का Exam अलग अलग क्लास में लिया जाएगा। चारो दोस्त अलग अलग क्लास में जाकर बैठ गए।

लेकिन जब उन्हे Question Paper दिया गया तब उनकी आंखे खुली की खुली रह गई। क्युकी Question Paper में सिर्फ एक ही Question था की कार का कौन सा टायर पंचर हुआ था चारो दोस्त हैरान हो गए तब उनको अपनी गलती का एहसास हुआ।

सीख हमे जो इस प्रेरणादायक कहानी से मिली

हमें कभी किसी से झूठ नही बोलना चाहिए। क्योंकि अगर आप जिससे झूठ बोल रहे हो उसको आपके झूठ के बारे में पता है तो आप सिर्फ उसकी नज़रों में ही नही बल्कि अपनी नज़रों में भी बुरे और छोटे बन जाओगे।

Best Motivational Story in Hindi

एक गांव में एक लड़का रहता था जो की हमेशा बड़े सपने ही देखता था लेकिन जब वो अपने सपनो की बाते किसी दूसरे से करता तब लोग उसका मज़ाक उड़ाते और उसको समझाने वाला कोई नहीं था।

सब उससे यही कहा करते कि ये तुम्हारे सपने पूरे नही हो सकते क्योंकि तुम एक छोटे से गांव में रहते हो। उस लड़के को यह बात सुनकर बहुत बुरा लगा कि क्या हमारे गांव में कोई भी इतना काबिल नहीं है। जो हमारे गांव का नाम रौशन का सके।

अगर आज तक किसी ने हमारे गांव में सपने नही देखे और सफलता नहीं पाई तो कोई बात नहीं मैं अपने गांव का नाम रौशन कर दुनिया को दिखा दूंगा।

लड़के के दोस्त ने लड़के द्वारा कही गई बातों को समझा और उसे बताया कि हमारे गांव के पास में ही एक (library) पुस्तकालय है जहा जाकर उस को कई बातो की जानकारी मिल जाएगी जो वो जानना चाहता है।

उस लड़के ने (library) पुस्तकालय में जाकर देखा तो वहा पर बहुत सारी किताबे थी और तो और वहा एकदम शांति का माहौल था हर कोई बस किताबे पढ़ रहा था।

वो लड़का बहुत ही ज़्यादा खुश हुआ और वो हर रोज़ वहा जाता और किताबे पढ़ता उसके लिए अब कुछ भी करना मुश्किल नही था।

लेकिन (library) पुस्तकालय से आते वक्त उसने गांव में कुछ बच्चो को देखा जो की उसको देखकर बहुत ही ज़्यादा खुश हो रहे थे। लड़के ने बच्चो से पूछा आखिर तुम लोग इतना खुश क्यों हो।

तब उनमें से एक बच्चा बोला की भाई आज आप अपने सपने पूरे करने के लिए इतना दूर जाते हो और आप थकते भी नही हैं आप देखना जब हम लोग बड़े हो जायेंगे।

तो हम भी अपने सपने पूरे करने के लिए उस अनोखी जगह जाएंगे। जहां से आपने इतना सारा ज्ञान पाया है अब आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

लड़का हंसते हुए बोला सही कहा तुमने मैं अपना सपना से ज़रूर पूरा करूंगा लेकिन क्या तुम्हे पता भी है की मेरा सपना क्या है बच्चो ने कहा नही हमे नही पता।

तब लड़के ने बताया कि “मैं अपने गांव को भी एकदम शहर की तरह बनाना चाहता हु जैसे शहर में लोग पढ़ते लिखते हैं और तरक्की करते हैं वैसे ही हमारे गांव के लोग भी पढ़ लिखकर तरक्की करेंगे।”

बच्चो ने पूछा की आखिर ये होगा कैसे लड़के ने जवाब दिया जो भी मैने (library) पुस्तकालय में सीखा है। मैं वो सब कुछ तुम्हे सिखाऊंगा तुम बस मुझे बता दो की तुम बनना क्या चाहते हो।

बच्चो ने अपने अपने सपने लड़के को बता दिए अब लड़का रोज़ (library) पुस्तकालय में जाता और बच्चो के ज़रूरत की सारी जानकारी एक किताब में चुपके से लिख लेता।

और बच्चो को वो सब कुछ सिखाता जो उसने अपनी किताब में लिखा है अब लड़का अपना ही नही बच्चो के सपनो के लिए भी मेहनत करने रहा था।

कुछ वक्त के बाद उस लड़के ने सिर्फ अपना ही नही बल्कि उन बच्चो का भी सपना पूरा किया। ये सब देखकर लड़के के दोस्त ने कहा तेरा सपना तो एक महान (writer) लेखक बनने का था तो तूने इन बच्चो पर अपना वक्त बर्बाद क्यों किया।

लड़के ने बोला तू समझा नहीं जब मैने सपना देखा था एक महान (writer) लेखक बनकर अपने गांव का नाम रौशन करने का और जब मैने सबको अपने सपने के बारे में बताया था।

तब सबने कहा था कि मुझसे नही हो पाएगा क्योंकि मैं छोटे से गांव में रहता हूं। अब देखना इस छोटे से गांव के बच्चे ही अपना सपना पूरा करके इस छोटे से गांव का नाम रौशन करेंगे और देखना जब ये सफलता पा लेंगे।

तो इनकी सफलता की कहानी मैं खुद लिखूंगा तब भी मैं एक (writer) लेखक बन जाऊंगा तब होगा मेरा सपना पूरा।

सीख हमे जो इस प्रेरणादायक कहानी से मिली

इस कहानी से हमे यह सीखने को मिला कि अगर सफलता पाने के लिए कोई रास्ता न दिखे तो खुद रास्ता बनाना ही बेहतर होता है। क्योंकि सफलता भी उन लोगो को ही मिलती हैं जो कभी हार नही मानते है।

यह भी पढ़े:-

Short Motivational Story in Hindi For Success FAQ

Q. Motivational Speaker कैसे बने?

A. Motivational Speaker बनने के लिए आपके पास कुछ ऐसी कला होनी चाहिए जिससे लोग आपकी बातो पर विश्वास करें।

Q. जीवन में मोटिवेशन क्यों जरूरी है?

A. जब आप अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे होते हैं तो कुछ ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जहां आप Demotivate मतलब कुछ समझ ही न आए।

Q. छात्रों को कैसे प्रेरित किया जाता है?

A. सकारात्मक और नकारात्मक दोनों टिप्पणियाँ प्रेरणा को प्रभावित करती हैं।

Q. एक अच्छे शिक्षक की भूमिका क्या है?

A. एक शिक्षक की भूमिका विद्यार्थियों को प्रेरित करना प्रोत्साहित करना और शिक्षित करना यही एक अच्छे शिक्षक की भूमिका है।

2 thoughts on “Short Motivational Story in Hindi For Success|मोटिवेशनल कहानी छोटी सी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top