Very short motivational story in Hindi
Very short motivational story in Hindi

मोटिवेशनल कहानी छोटी सी very short motivational story in hindi

किसी ने बड़े ही कमाल की बात कही है। कि जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना कर्मों की बात है।

Motivational qutos

एक डॉक्टर की कहानी very short motivational story in hindi

ये very short motivational story in hindi एक डॉक्टर साहब की है जो दिल के बहुत ही अच्छे थे। तो उनके साथ आगे क्या घटना घटती है तो चलिए आगे पढ़ते हैं।

एक डॉक्टर साहब अपने अस्पताल में दौड़े चले आ रहे थे जितनी स्पीड में चल सकते थे, भागे चले आ रहे थे। operation theatre वाली लॉबी में आए तो उन्हें 5-6 लोगों ने घेर लिया। और सुनाने लगे कि अस्पताल खोल लिया अपने आप को क्या समझते हैं। अब आए हैं हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं।

आपको कोई shod नहीं है आपको कोई चिंता नहीं है। हमारा बच्चा operation theatre में है, हम इंतजार कर कर के थक गए हैं। आप अब आ रहे हैं डॉक्टर साहब ने कहा मुझे जाने दीजिए मुझे काम करना है वो लोग सुनाए जा रहे थे। कि डॉक्टर साहब आपका बेटा होता तो आप इतने आराम से आते।

आप भाग कर आते आप जल्दी आते बहुत कुछ कह दिया उन्होंने डॉक्टर साहब को डॉक्टर साहब ने कोई रिएक्ट नहीं किया वे दौड़े चले गए operation theatre में एक डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चला उसके बाद जब वापस बाहर निकले तो 5 6 लोगों ने फिर घेर लिया कि क्या हुआ क्या हुआ।

उन्होंने कहा बच्चा ठीक है वह जल्दी ही रिकवर करेगा ऐसा बोलकर वो जा रहे थे फिर लोगों ने सवाल किया कि कब Discharge होगा। डॉक्टर साहब ने कहा अब यह सारे सवाल आप Nurse से पूछ लीजिएगा मुझे जाने दीजिए और जिस स्पीड से आए थे।

उसकी दो गुनी स्पीड से वह निकल गए यह जो 5 6 लोग थे बच्चे के घर से उनको लगने लगा इतना घमंडी डॉक्टर बात तक करने की तमीज नहीं है। कुछ देर बाद वहां Nurse आई Nurse बताने लगी, बच्चे का हाल उन्होंने कहा बच्चे का हाल मत बताओ। यह बताओ यह जो डॉक्टर है यह इतने घमंडी क्यों है, इतना अहंकार किस चीज का है इनके अंदर हमे तुम ये बताओ।

सीधे मुंह बात नहीं करते आए थे तब हमने पूछा तो जवाब नहीं दे रहे थे, जा रहे थे तब भी जवाब नहीं दे रहे बहुत सारे डॉक्टर हैं और यह तो हम मुसीबत में थे इसलिए आपके यहां आना पड़ा। Nurse रूवासी हो गई imonational हो गई कहने लगी, कि आप ऐसा मत कहिए। डॉक्टर साहब बहुत अच्छे हैं बहुत अच्छे दिल के हैं आपको शायद पता नहीं होगा आज सुबह ही एक Road एक्सीडेंट में इनके बेटे की Death हो गई।

लेकिन हमारा फर्ज है इन्हे बताना की कोई मरीज आया है Opration theatre में तो हमने कॉल किया अपनी ड्यूटी निभाई। हमे लगा था शायद डॉक्टर साहब मना कर दें। उन्होंने बिना देरी किए बोले मैं आ रहा हूं और वो दौड़े चले आए।

Opration theatre में गए आपके बच्चे का Opration कर दिए वो ठीक हो जायेगा चिंता मत कीजिए। वापस डॉक्टर साहब दौड़ के गए क्योंकि संध्या होने को आई है डॉक्टर साहब को अपने बेटे का अंतिम संस्कार करना है।

छोटी सी कहानी जिसका सार यह है कि बिना किसी की Problem समझे हम रिएक्ट कर देते हैं। हम परिस्थिति समझते नहीं है बस अपनी बात ठोक देते हैं। और बाद में जब हमें सिचुएशन समझ में आती है तो अंदर ही अंदर गिल्ट महसूस करते हैं। इसलिए जीवन में कभी भी किसी की भी सिचुएशन जाने बगैर कोई भी Comment नहीं कीजिएगा।

दोस्तो हमे उम्मीद है कि very short motivational story in hindi का आप पर Positive असर पड़ा होगा। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे इस ब्लॉग से। इस कहानी को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

एक मजबूर पत्नी very short motivational story in hindi

Very short motivational story

किसी ने बड़े ही कमाल कि बात कही है, कि अंदाजे से न नापिए किसी इंसान कि हस्ती अक्सर ठहरे हुये दरिया गहरे हुआ करते हैं।

Motivational quotes

एक बार एक professor अपने Class में Student को एक कहानी सुना रहे थे। तो कहानी इस प्रकार की थी कि एक समुद्र में एक बड़ा जहाज जा रहा था। बहुत सारे यात्री उस पर सवार थे अचानक से एक Accident होता है और जहाज खराब हो जाता है। जहाज का Captain announce करता है की सारे यात्रियों को तुरंत खाली करना होगा क्योंकि ये डूबने वाला है।

Life बोट मे सवार होने के लिए लोगो की भीड़ लगी हुई थी। लोग तैयार होते है की बस हमे मौका मिल जाए लगभग-लगभग सारे यात्री एकदम safe ही किनारे तक पहुँच ही जाते हैं। रेस्कुटीम भी आती है लेकिन एक अंत समय आता है। जब जहाज एकदम से डूबने वाला होता है और सिर्फ एक ही Life Boat बची होती है। लेकिन जहाज पर केवल दो व्यक्ति थे एक Couple था एक युगल जोड़ा था।

पति जो था वो पत्नी को धक्का देता है और जहाज पर ही रोकता है और वह खुद ही life Boat पर कूद जाता है। किनारे की तरफ जब जा रहा होता है तभी वह जहाज भी एकदम डूबने वाला होता है। जिस पर पत्नी खड़ी होती है और वह चिल्लाती है ज़ोर से कहती है अपने पति से कुछ।

तो professor ने अपनी कहानी बीच मे रोक कर बच्चो से पूछा क्या लगता है क्या कहा होगा।तो सारे बच्चो ने कहा कि सर कहा होगा कि मै तुमसे नफरत करती हूँ। मै तुमको इतना प्यार किया और तुमने मुझे धोखा दिया professor ने कहा तुम बड़े selfless हो मतलब ही नहीं है।

एक बच्चा चुप रहा बड़ा सेंसटिव लग रहा था। तो professor ने उससे पूंछा कि आप बताइए क्या कहा होगा। उस बच्चे ने कहा कि हो सकता है। पत्नी ने अपने पति से कहा हो, कि हमारी संतान का ख्याल रखना प्रोफेसर चौक गया उसने कहा तुम्हें कैसे पता तुमने कहानी सुन रखी थी।

उस लड़के ने कहा नहीं सर मैंने कहानी नहीं सुन रखी थी। मेरी बीमार माँ जब अपने जीवन के अंतिम क्षणो मे थी। तो मेरे पिता से यही कहा था, कि हमारे बच्चो का ख्याल रखना professor दुखी होकर कहा कि आपका जवाब बिल्कुल सही है।

यही कहा उस पत्नी ने अपने पति से की हमारी संतान का ख्याल रखना professor ने कहा कहानी अभी बाकी है उन्होंने कहानी आगे बढ़ाई उन्होंने कहा कि वह जो जहाज था उसमें जो महिला बची थी वह जहाज कुछ ही क्षणों में डूब गया।

उस महिला की मौत हो गई जो पति था वह किनारे पर आ गया घर पहुंचा घर पर उनकी बेटी थी उस छोटी बच्ची का पालन पोषण किया। उसे पढ़ाया लिखाया उसका विवाह किया, समय का चक्र है, उस व्यक्ति की भी मौत हो गई। जो बेटी थी वह एक दिन अपने मायके में आई हुई थी और घर की साफ सफाई कर रही थी तो उसे अलमीरा में एक चिट्ठी मिली।

जो उसके पिता की थी और उस डायरी के अंतिम पेज में लिखा था कि मुझे क्षमा करना। मैं उस समय समंदर में तुम्हारे साथ समाना चाहता था, लेकिन चाह कर भी मैं यह नहीं कर सका मुझे एक कठोर निर्णय लेना पड़ा क्योंकि हमारी संतान को पालन पोषण करना आवश्यक था।

इसलिए मैंने तुम्हें वही छोड़कर खुद की जान बचाना ठीक समझा मुझे मालूम था कि तुम बीमारी से ग्रस्त हो कुछ दिनों में वैसे भी तुम यह दुनिया छोड़कर जाने वाली थी। इसलिए मुझे इतना कठोर निर्णय लेना पड़ा वरना मेरा यकीन मानो मैं तुम्हारे साथ समंदर में उसी पल समा जाना चाहता था।

तुम्हारे बिना मेरे जीवन का कोई अर्थ नहीं है बच्ची जब यह पढ़ रही थी तो रोती चली जा रही थी। कहीं ना कहीं उसके मन में चलता था कि पिता ने मां को वहां अकेले क्यों छोड़ दिया लेकिन उसे क्षण उसे समझ में आया कि पिता ने ऐसा फैसला क्यों लिया था।

इस जीवन में बहुत सारी बातें सही गलत से ऊपर हैं बहुत सारी बातें बहुत जटिल होती हैं। जिन्हें समझ पाना बहुत मुश्किल होता है हमारे लिए और हम में से काफी लोग बस तुरंत रिएक्ट कर देते हैं बात बोल देते हैं अपने आप में कुछ सोचते नहीं है विचार नहीं करते हैं।

आप ऐसा करते रहेंगे तो लोगों को खोते रहेंगे प्रतिक्रिया देना बंद कीजिए लोगो को जज करना बंद कीजिए लोगों से प्यार करना मोहब्बत करना शुरू कीजिए।

दोस्तो हमे उम्मीद है कि Very Short Motivational Story in hindi का आप पर Positive असर पड़ा होगा। ऐसी ही और भी प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें। इस कहानी को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।

कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे आपके जैसा

यह भी पढ़े :-

very short motivational story in hindi FAQ

Q. Motivational स्टोरी क्या होती है?

A. Motivational एक प्रेरक कहानी होती है जो लोगों के मनोबल को बढाती है। जिससे लोग बिना थके ही अपने काम को कर पाते हैं।

Q. जीवन में सफलता पाने के लिए क्या जरूरी है?

A. जो लोग सफल होना चाहते हैं उन्हें अंतिम समय तक हार नहीं मानना चाहिए अपने काम पर लगे रहना चाहिए तभी जीवन में सफलता संभव है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *