Success Story in Hindi असफलता से सफलता की ऐसी कहानियां जिन्होंने पूरा विश्‍व बदल दिया

हम आपको विश्व भर में सफलता प्राप्त करने से पहले बढ़ती हुई असफलताओं की ऐसी प्रसिद्ध और विचित्र कहानियां साझा करेंगे जो आप में नई प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

जीवन में नहीं आदर्श और प्रेरणा के रूप में Success Story in hindi महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन कहानियों से यह सीख मिलती है कि किस प्रकार की मेहनत, संघर्ष और सही दिशा में प्रयासो से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

यह कहानी ना हमें उत्साहित करती हैं बल्कि हमें सिखाती भी हैं कि असफलताओं को कैसे अपने मनोबल में रख कर पार किया जा सकता है।

आदर्शो के रूप में इन कहानियों को बहुत अच्छे से पढ़ा व समझा जाता है इसके अलावा यह विभिन्न क्षेत्रों में जैसे की व्यवसाय, खेल, कला, शिक्षा, और सामाजिक क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य करती हैं।

यह कहानी हमें सिखाती है कि पारिस्थितियां कैसी भी हो हमें उन हालातो से जूझकर बाहर निकलना है और कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्यों का पीछा करना है।

इन कहानियों से हमें यह सीखने को मिलता है कि सफलता के पीछे महत्वपूर्ण तत्व क्या हैं – संघर्ष, साहस, आत्मविश्वास, और निष्ठा।

इन सफलता की कहानियों को पढ़कर हमें यह समझ में नहीं आता है की सफलता की दिशा में कठिनाइयों का सामना करना कितना मुश्किल होता है।

परंतु यही सफलता की कहानी हमें सही मार्ग पर चलते हुए यह हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचाते हुए सहायक भी साबित होती है।

इन कहानियों के माध्यम से हम अपने आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं और निरंतरता कितनी महत्वपूर्ण है हमारे लिए इस बात को भी समझते हैं। जो सफलता की सीढ़ियों की ओर प्रगति करने के लिए महत्वपूर्ण है।

शीर्षक की परिस्थितियां Success Story in Hindi

दोस्तो जिंदगी कभी किसी के लिए आसान नहीं होती, जिंदगी में ना चाहते हुए भी बहुत संघर्ष करना पड़ता है जीवन में हर दिन कोई ना कोई चुनौती कोई ना कोई संघर्ष आता ही रहता है और आता भी रहेगा।

इसी बात को जाहिर करते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक छोटी सी कहानी Success Story in hindi

जो आपको समझाने पर मजबूर कर देगी और यकीनन आपको जीवन के संघर्षों को देखने का नजरिया भी बदल जाएगा।

दोस्तों यह कहानी एक पिता और पुत्र की है एक बार एक पिताजी ने अपने पुत्र से कहा कि बेटे तुम बड़े हो गए हो तुम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए क्या कर रहे हो।

पिताजी के अचानक से पूछे गए सवाल में पुत्र चौक गया वह 1 मिनट रुककर बहुत ही हल्के स्वर में बोला कि पिताजी जैसे कि आप जानते ही है मैं पढ़ाई में शुरू से ही बेहतर रहा हूं।

और मैं अपनी तरफ से अपनी पढ़ाई या किसी भी बात को लेकर कभी ढिलाई नहीं बरती है। मैं हमेशा से ही सब कुछ पूरे लगन और मेहनत के साथ करते हुए आया हूं आपको यह बात अच्छे से पता है।

लेकिन फिर भी न जाने क्यों परिस्थितियां मेरे विपरीत रहती हैं मैं आज तक इस बात को नहीं समझ पाया हूं और अब ऐसा लग रहा है मानो जैसे कि मैं इन सब से शायद कभी नहीं उभर पाऊंगा।

राहुल हमेशा से पढ़ाई और घर के अन्य कामों में भी बहुत समझदार एवं जिम्मेवार लड़का था लेकिन फिर भी ऐसा क्या था जो उसे आगे बढ़ने से रोक रहा था आखिर क्यों राहुल के जीवन से सफलता कोशो दूर थी?

बेशक राहुल एक जिम्मेवार लड़का था परंतु अपनी परिस्थितियों को ठीक से समझ पाने में नाकामयाब रहता था, जैसे कि अगर उसके सामने एक तरफ शेर आकर खड़ा हो जाए और दूसरी तरफ उसके पिताजी खड़े हो।

तो वह यकीनन अपने पिताजी को पहले बचाने की कोशिश करेगा परंतु वह उस स्थिति की गंभीरता को समझने में नाकामयाब रहता था कि ये स्थिति कितनी गंभीर रूप ले सकती हैं।

अगर उसने शांति एवम नरम दिमाग से काम ना लिया तो वह तो कैसे भी करें कि उस पर रिश्ते कैसे बाहर निकलने की कोशिश करता था बस यही वजह थी जिस वजह से वह सफल होने से बार-बार रह जाता था।

राहुल के पिताजी ने इतनी देर से बड़े ध्यान से अपने बेटे की बातों को सुन रहे थे। उन्होंने उसे एक बड़ा सा हथौड़ा लाने को कहा राहुल भागते हुए गया और अपने पिताजी के कहेनुसार एक हथौड़ा ले आया।

फिर उसके पिताजी ने उसके सामने तीन वस्तुएं रख दी जो सबसे पहले वाली वस्तु थी वह एक चमड़े की Boll थी दूसरी वस्तु कपड़े की Boll थी और तीसरी व सबसे आखरी वाली साधारण Boll थी।

उसके पिताजी ने पूरी जान लगाकर तीनों Boll पर वार करने को कहा और उसने ठीक वैसे ही किया जैसे ही उसने पहली Boll पर वार किया तो वह थोड़ी सी टूट गई।

उसने जब कपड़े वाली Ball पर वार किया तो वह थोड़ी सी फटकर एक दूसरे से अलग हो गई फिर उसने तीसरी Boll पर भी उतनी ही तेज से वार किया तो ना वह टूटी न फटी बस उछलकर दूर जा गिरी और उसके बाद भी उछलती ही रही।

अब राहुल के पिताजी ने पूछा कि अब समझ में आया कि तुम्हें क्या करना चाहिए फिर उन्होंने राहुल को समझाया की बेटे परिस्थितियां सब पर लगभग एक जैसा ही वार करती हैं।

परंतु कुछ ऐसे लोग होते हैं जो उन परिस्थितियों से उलझ कर टूट जाते हैं।

कुछ तो उन परिस्थितियों पर पूरे बिखर जाते हैं। परंतु कुछ ऐसे लोग होते हैं जो उन परिस्थितियों की वार का फायदा उठाते हुए खुद को इतना ऊंचा कर लेते हैं कि फिर उन्हें रोक पाना मुमकिन ही नहीं होता है।

तो तुम भी ठीक हो वैसा ही करो अपनी परिस्थितियों को समझो उन्हें वार करने दो और फिर उनकी वार का फायदा कुछ इस तरह से उठाओ कि तुम उससे उबर पाओ।

लेकिन इन सब से निपटने के लिए एक चीज जो सबसे ज्यादा महत्व रखती है। वह ये कि तुम अपने दिमाग को शांत रखो और फिर तुम देखो की सब कुछ आसान कितना हो जाएगा तुम्हारे लिए।

अपने पिताजी के बातों को सुनकर अब राहुल को अच्छे से समझ आ गया था कि उसे क्या करना चाहिए और उसने अपने पिताजी से वादा किया की वो अब उसी प्रकार हर परिस्थिति से निपटने की कोशिश करेगा जैसा उन्होंने समझाया था।

यह सुनकर राहुल के पिताजी ने राहुल को गले से लगा लिया और उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उसके जीवन की हर परिस्थितियों में विजय होने की कामना भी करी।

Success Story in hindi का निष्कर्ष

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हर किसी के जीवन में समस्याएं आती हैं और संघर्ष भी सभी को करना पड़ता है यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस समस्या को किस तरह से देखते हैं।

जब संघर्ष का समय आता है तो वह समस्या किसी को बहुत बड़ी लगती हैं तो किसी के लिए वह समस्या एक अवसर बन जाती है। यह सब हमारी सोच पर निर्भर करता कि हमें उस स्थिति से कैसे निपटना है।

अपनी सोच को Positive रखे और अपने मन को शांत रखें फिर देखिए वह समस्या आपके लिए बड़ी नहीं रहेगी।

दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी ऐसे ही कहानियों के लिए जुड़े रहे हमारे इस Blog Post से। धन्यवाद!

यह भी पढ़े:-

Success Story in Hindi FAQ

Q. जीवन में सफल व्यक्ति कौन है?

A. जीवन में सफल व्यक्ति वह है जो अपना एक लक्ष्य निर्धारित करता है और उसे हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत करते रहता है।

Q. जीवन में सफलता क्या है?

A. सफलता एक ऐसी कुंजी है जिससे आप वह हासिल कर सकते है जो आप चाहते है।

Q. एक सफल आदमी कौन है?

A. एक सफल व्यक्ति वह है जो अपने उद्देश्य को ढूंढ लेता है और एक ऐसा जीवन व्यतीत करता है जहां वह उस उद्देश्य को पूरा कर सके।

Q. हमें सफल होने की आवश्यकता क्यों है?

A. खुशी और संतुष्टि लोग अक्सर चाहते हैं कि सफलता प्राप्त करने से हमें खुशी और संतुष्टि मिलेगी। वे सफलता को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, एक पूर्ण कैरियर बनाने या मजबूत रिश्ते बनाने के साथ जुड़ रहे हैं।

1 thought on “Success Story in Hindi असफलता से सफलता की ऐसी कहानियां जिन्होंने पूरा विश्‍व बदल दिया”

  1. Pingback: जीवन को सही रास्ते पे ले आएगी यह अनोखी कहानी|Success Story in Hindi - kahanisegyani.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top