आज हम लोग इस (Love Story) कहानी के में पढ़ने वाले हैं। अजय और अलिया किस तरह से मोहब्बत करते हैं और अलिया की हर फरमाइस पर अजय यही बात हर बार बोलता है की तुम्हारी यह फरमाइश तो मेरा दिल ही पूरी करेगा। फिर वो लोग Breakup के बाद भी किस तरह से मोहबत करते हैं।
तुम्हारी यह फरमाइश तो मेरा दिल ही पूरी करेगा
आशिकाना मिजाज से भरा हुआ अजय अपने गर्लफ्रेंड आलिया से बेइंतहा मोहब्बत करता है उसके दिलो और दिमाग पर हमेशा इश्क़ का फितूर चढ़ा रहता है जब भी कोई बात होती है तो वह अपने दिल पर छोड़ देता या फिर दिल जो करेगा वही होगा यही कहकर टाल देता।
उनके इश्क का दौर चल ही रहा होता है कि एक दिन आलिया अजय से कहती है कि इस बार Valentine Day को मुझे Necklace चाहिए। अजय उससे कहता है तुम्हारी यह फरमाइश तो मेरा दिल ही पूरी करेगा यह बात सुनकर आलिया गुस्सा हो जाती है और वहां से चली जाती है। जब Valentine Day के दिन आलिया अपने Gift का इंतजार कर ही रही होती है कि उसे अजय अपने हाथ में एक दिल लिए हुए आता नजर आता है ।
वह आलिया को Valentine Day दिल से विश करता है और वहां से चला जाता है यह देख आलिया गुस्सा हो जाती है और वह कहती है यह क्या पागलपन है मैं तो इससे Necklace मांगा था लेकिन यह क्या लेकर आया है और वह गुस्से में अजय का दिया हुआ दिल लेकर चली जाती है। Call पर उनकी बहस होती है लेकिन अजय बिल्कुल वैसा ही रहता है।
एक दिन फिर आलिया अजय से कहती है कि मेरा Birth Day आने वाला है इस बार तो मुझे सोने की अंगूठी चाहिए आज फिर से वही अंदाज में कहता है कि तुम्हारी यह फरमाइश भी मेरा दिल ही पूरी करेगा इस बार आलिया सोचती है शायद यह मजाक कर रहा हो हमेशा मजाक करता रहता है क्या पता इस बार थोड़ा Serios ले ले और Ignore करते हुए हालिया हंस के वहां से चली जाती है।
आलिया अपने Birth Day पर Gift का इंतजार कर ही रही होती है कि अजय उसी तरह का दिल हाथ में लेकर आते हुए नजर आता है अजय वहां जाकर आलिया को Birth Day Wish करके कहता है की Happy Birth Day आलिया और उसे Wish करते हुए उसे वह दिल दे देता है आलिया इस बार तो बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है और वहां से वह दिल लेकर चली जाती है।
उनकी फोन पर बहस होती है अजय बार-बार फोन करता है लेकिन वह फोन काट देती है और उनके इश्क का दौर ऐसे ही चलते रहता है आलिया अपनी फरमाईशे करती रहती है और अजय अपने दिल पर छोड़ते रहता है। आलिया अजय के दिए हुए दिल घर ले जाकर एक कोने में डालती रहती है एक दिन आलिया अजय को फोन करके कहती है कि मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती मैं तुमसे Breakup करना चाहती हूं।
ढूंढ लेना कोई ऐसी जो तुम्हारी जज्बातों के साथ रह सके यह कहकर वह फोन काट देती है अजय फोन करता रहता है और वह उसके नंबर को Block कर देती है। आलिया को एक ऐसा लड़का मिल जाता है जो उसकी फरमाइशे पूरी कर सकता है जिसका नाम होता है अमित। अमित उसे पहली बार में ही सोने की चैन Gift करता है आलिया बहुत खुश हो जाती है और दोनों को आपस में प्यार हो जाता है।
एक दिन आलिया और अमित आलिया के कमरे में होते हैं अजय के दिए हुए Gift को अमित देख कर कहता है यह तो उसी आशिक के जज्बात लगते हैं बड़ा आया था जज्बातों से इश्क को पूरा करने यह कहकर अमित एक दिल को उठाता है और जोर से पटक देता है पटकने के बाद जब वह दिल टूटता है तो उसमें से निकलता है Necklace जो आलिया की पहली फरमाइश थी आलिया यह देख चौंक जाती है।
आलिया एक-एक करके सारे दिल को पटकती है हर दिल से आलिया की अलग-अलग फरमाइशे निकलती हैं यह देख आलिया खुद को रोक नहीं पाई और वह सोचती है कि मैं तो उसे पागल समझ रही थी। उस पागल ने अपने जज्बात के दम पर मेरी हर फरमाइशे पूरी कर दी और मैं ऐसी पागल थी कि उसके दिल को एक भी बार चेक नहीं की फिर वह अजय को फोन लगाती है और अजय फोन उठाते ही एक ही बात कहता है मैंने कहा था ना की तुम्हारी फरमाइशे मेरा दिल ही पूरी करेगा।
दोस्तो अगर आपको हमारी यह कहानी पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर Share करें। ऐसी ही (Love Story) कहानियाँ पढ़ने के लिए हमारी Site को जरूर Visit करें।